सुबह उठते ही आने लगती हैं छींके, नाक बहने लगती है या नाक बंद हो जाती है तो जानिए किस चीज से है एलर्जी

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। क्या आपको रोज सुबह उठते ही लगातार छींकें आने लगती है? क्या आपकी नाक बहने लगती है या नाक बंद हो जाती है, और पूरे दिन थकावट या चिड़चिड़ापन बना रहता है? अगर ऐसा होता है तो यह किसी नॉर्मल सर्दी-जुकाम की बात नहीं है, बल्कि ये एक खास तरह की एलर्जी का संकेत हो सकता है, जिसे आम भाषा में एलर्जिक राइनाइटिस भी कहा जाता है।

बहुत से लोग इस समस्या को हल्के में ले लेते हैं। वे सोचते हैं कि शायद ऐसा मौसम में बदलाव की वजह से हो सकता है, लेकिन असल में सुबह-सुबह छींक आना आपके आसपास के वातावरण, जैसे बेडरूम में मौजूद धूल, फफूंद, पालतू जानवरों की रूसी, या परागकण से होने वाली एलर्जी हो सकती है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि एलर्जिक राइनाइटिस क्या है? यह क्यों होता है और इसके लक्षण क्या हैं?

यह भी पढ़ें -   कैस्टर ऑयल के फायदे हेल्थ के लिए चाहते हैं तो जान लें कैसे करें इस्तेमाल

एलर्जिक राइनाइटिस क्या है?
एलर्जिक राइनाइटिस नाक की एक एलर्जी है. इसमें जब व्यक्ति किसी एलर्जन यानी एलर्जी पैदा करने वाली चीज के संपर्क में आता है, जैसे कि धूल के कण, परागकण यानी पौधों से निकलने वाले छोटे कण, पालतू जानवरों के बाल या डैंडर और फफूंद या नमी तो उसका शरीर तुरंत प्रतिक्रिया देने लगता है, जिसके कारण नाक बहती है, छींक आती हैं और आंखों में पानी आता है और कई बार गले में खराश भी हो जाती है।

सुबह ही क्यों होती है ज्यादा दिक्कत?
सुबह के समय शरीर में एक केमिकल जिसका नाम हिस्टामिन होता है, उसका लेवल बढ़ जाता है। यह हिस्टामिन एलर्जी के लक्षणों को और तेज कर देता है। साथ ही रातभर जब हम सोते हैं, तब हमारे कमरे में धूल जमा हो जाती है। परागकण हवा में होते हैं, बिस्तर, तकिए और पर्दों में एलर्जन जमा होते हैं, खिड़की दरवाजे खुले होते हैं, जिससे नमी और बाहरी एलर्जी अंदर आती है। इन सबके कारण सुबह उठते ही जैसे ही हम सांस लेते हैं तो छींकें आना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षण

  • सुबह उठते ही लगातार छींकें आना
  • नाक से पानी बहना या नाक बंद होना
  • आंखों में खुजली या पानी आना
  • गले में खराश या खिचखिच
  • दिन भर थकावट या चिड़चिड़ापन
  • सिर में भारीपन या दर्द

कैसे बचें एलर्जी से?

  • बेडरूम की साफ-सफाई रखें, हर हफ्ते बिस्तर और तकिए गर्म पानी से धोएं।
  • पर्दे, कालीन और गद्दे को नियमित वैक्यूम करें।
  • खिड़कियां बंद रखें, खासकर जब बाहर परागकण ज्यादा हों।
  • सोने से पहले नहाएं, ताकि शरीर और बालों से पराग हट जाए।
  • नमी को नियंत्रित करने के लिए डी-ह्यूमिडिफायर का यूज करें।
  • गद्दों और तकियों पर धूल रोकने वाले कवर यूज करें।
  • कमरे में एयर प्यूरीफायर चलाएं, कपड़े बदलकर सोएं, जो बाहर पहन कर आए थे, उन्हें बेड तक न लाएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440