उत्तराखंड: पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक संपन्न, छह प्रकरणों में 30 लाख की सहायता स्वीकृत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को सूचना निदेशालय में पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने की, जिसमें कुल 11 प्रकरणों पर चर्चा हुई।

Ad Ad

समिति ने सर्वसम्मति से छह पात्र प्रकरणों में कुल 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की सिफारिश की। इसमें दिवंगत पत्रकार स्व. मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने की संस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: 10वीं में कमल-जतिन और 12वीं में अनुष्का राणा बनीं टॉपर, छात्रों की मेहनत लाई रंग

महानिदेशक तिवारी ने बताया कि जिन प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें एक और अवसर दिया जाएगा। संबंधित जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभिलेख पूर्ण कराकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत एक प्रकरण समिति के समक्ष रखा गया, लेकिन आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण इसे अगली बैठक तक स्थगित कर दिया गया। समिति के निर्णय को अंतिम अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

बैठक में पत्रकार कल्याण कोष समिति के गैर सरकारी सदस्य बी.डी. शर्मा, डॉ. डी.डी. मित्तल, निशा रस्तोगी, दिनेश जोशी सहित सूचना विभाग के अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440