तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी एक और जानः शक्तिफार्म में युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, किच्छा/शक्तिफार्म। ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म क्षेत्र में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। टैगोरनगर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Ad Ad

मृतक की पहचान 20 वर्षीय सागर मंडल के रूप में हुई है, जो रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड का निवासी था। सागर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए रुद्रपुर जा रहा था और दोस्त की बाइक लेकर निकला था। टैगोरनगर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले उसे टक्कर मारी और फिर भागने के चक्कर में उसे कुचलते हुए निकल गया।

यह भी पढ़ें -   21 अप्रैल से प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा

राहगीरों ने घायल सागर को तुरंत सितारगंज उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सागर बचपन में मां से बिछड़ गया था और दो साल पहले उसके पिता का भी निधन हो चुका था। वह अपनी दादी और चाचा के साथ रहता था और एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   23 अप्रैल 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। नाराज़ ग्रामीणों ने सागर के शव को नगर के मुख्य सुभाष चौक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भारी वाहनों की अंधाधुंध आवाजाही के चलते क्षेत्र में हादसे बढ़ रहे हैं और पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम रही है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध (नो एंट्री) लगाया जाए। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440