समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला बोलने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस को सौंपी तहरीर में देवला मल्ला काठगोदाम निवासी सुमित जोशी ने कहा है कि बीती शाम वह घर के समीप स्थित डेयरी से दूध लेकर वापस लौट रहा था कि तभी उसे क्षेत्र में ही रहने वाले कमल दुम्का पुत्र रमेश दुम्का ने रोक लिया और बेवजह उस पर टिप्पणी करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज पर उतारू हो गया। आरोप है कि इस बीच कमल ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसने आरोपी के चंगुल से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने बेस अस्पताल में अपना उपचार कराया। इसके बाद वह पुलिस की शरण में पहुंचा। काठगोदाम थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440