ऑटो चालक ने झपटा मार कर छीना युवक के हाथ से मोबाइल फोन, हुआ फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में ऑटो चालक ने झपटा मार एक युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। पीड़ित द्वारा आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ दी तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रामपुर रोड निवासी अमित रावत ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह बीती 6 अप्रैल की रात करीब 11 बजे स्कूटी पर सवार होकर कुसुमखेड़ा से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में फायर स्टेशन के समीप फोन आने पर स्कूटी रोक कर वह मोबाइल पर बात करने लगा। तभी दूसरी ओर से आ रहे ऑटो संख्या यूके 04टीए.9983 के चालक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। इधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440