समाचार सच, हल्द्वानी। दुकान में अवैध रूप से की जा रही गैस रिफलिंग मुखबिर की सूचना पर पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ ली। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार गैस रिफलिंग की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल व एसआई त्रिभुवन जोशी के नेतृत्व में कमलुवागांला रोड में एक ऑटो मैकेनिक की दुकान में छापा मारा गया। जहां टीम को अवैध रूप से गैस रिफलिंग होती पायी गई। मौके से 4 घरेलू गैस सिलेंडरों के अलावा रिफलिंग के उपकरण बरामद हुए। इस पर दुकान संचालक राजेंद्र सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी लालडांट रोड को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440