पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर, छात्राओं ने लिया संकल्प

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। 1 दिसंबर 2025 को पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा एकदिवसीय जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा जोशी, वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती राखी मठपाल, श्रीमती सीमा शाह, श्रीमती मधु चौहान तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीप्ति पेंट सहित दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वयंसेवकों ने ‘लक्ष्य गीत’ प्रस्तुत कर समाज सेवा एवं जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में प्रमुख समाजसेविका डॉ. रेनू शरण, ‘मेरी आवाज़ सुनो जन कल्याण समिति’ की राष्ट्रीय महासचिव एवं कवियित्री मीना जोशी ‘मनु’, जिला महासचिव मिथुन जायसवाल उपस्थित रहे। मीना जोशी ने एचआईवी/एड्स से बचाव, पहचान एवं जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रेरक रचना के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। समाजसेवी मिथुन जायसवाल ने रक्तदान एवं रक्त ग्रहण के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बड़ी सुनवाई

डॉ. रेनू शरण ने स्वयंसेवकों को अनुशासन, अध्यात्म एवं विज्ञान के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की प्रेरणा दी तथा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। सुशीला तिवारी अस्पताल की डॉक्टर हिमांशी बिष्ट ने देश-प्रदेश के नवीनतम आंकड़ों के आधार पर एड्स की गंभीरता और वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें -   आज 02 दिसम्बर 2025 मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के लिए निबंध व कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दीक्षा मेहरा, विनीता मेहरा और ज्योति रावत ने प्रभावशाली भाषण देकर उपस्थित सभी को जागरूक किया। नाटक के माध्यम से भी एड्स से बचाव और सामाजिक कलंक को दूर करने का संदेश प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया।

अंत में छात्राओं व स्वयंसेवकों ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने, गलत धारणाओं को दूर करने और शिक्षा के माध्यम से स्वस्थ व सुरक्षित भविष्य निर्माण की दिशा में सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440