हल्द्वानी में 21 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण के बाद जागरूकता शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोटाबाग ब्लॉक के बंदरजूड़ा गांव में शुक्रवार को 21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सफल समापन के पश्चात मंगलवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी और महिला एवं पिछड़ा वर्ग सहकारी समिति लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।

खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं को खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना था। कार्यक्रम के समापन के बाद जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अन्य लाभ
शिविर के दौरान लाभार्थियों के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत नैनो ऋण के आवेदन भरे गए। साथ ही, उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। शिविर में जिला उद्योग केंद्र, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

शिविर में उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि
इस आयोजन में जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक कमल किशोर, कोटाबाग क्षेत्र के बीएमएम शिव श्रीवास्तव और महिला एवं पिछड़ा वर्ग सहकारी समिति लिमिटेड की सचिव निर्मला दरम्वाल ने भाग लिया। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उनके सवालों का जवाब भी दिया।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढः शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सशक्तिकरण की ओर एक कदम
यह प्रशिक्षण और जागरूकता शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने इस प्रयास के लिए जिला उद्योग केंद्र और महिला सहकारी समिति का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440