
समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, रामड़ी आनसिंह पनियाली सीट पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया को जब से चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी मिला है, उनके प्रचार अभियान को और धार मिल गई है। लामाचौड़ क्षेत्र में शुरू हुए प्रचार अभियान में जनता का भरपूर समर्थन और भाजपा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बेला तोलिया ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रामपुर लामाचौड़ क्षेत्र से की, जहां उन्होंने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा। प्रचार के दौरान हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हाड़ी के समर्थन में आवाज बुलंद होती दिखी। स्थानीय लोगों का मानना है कि बेला तोलिया का पिछला कार्यकाल विकास कार्यों की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं बेला तोलिया ने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया, जिससे गांव-गांव तक सड़कों, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं पहुंचीं। उन्होंने कहा, “जनता ने जो विश्वास पहले जताया था, उसे मैंने पूरी ईमानदारी से निभाया है। और इस बार फिर अगर मौका मिला तो विकास की रफ्तार और तेज होगी।
प्रचार के दौरान बेला ने विरोधी प्रत्याशियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के चिन्ह और वरिष्ठ नेताओं के चित्रों का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि इस संबंध में उन्होंने जिला संगठन और प्रदेश नेतृत्व से शिकायत की है, ताकि पार्टी की गरिमा बनी रहे और मतदाता किसी गलतफहमी में न रहें।
जनता में जबरदस्त चर्चा है कि रामडी आनसिंह सीट से इस बार भी जीत का झंडा बेला तोलिया ही फहराएंगी। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वे उनके विकास कार्यों से संतुष्ट हैं और इस बार उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर नैनीताल जिला पंचायत में फिर से प्रतिनिधित्व दिलाएंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440