समाचार सच, हल्द्वानी। यहां आरटीओ रोड स्थित श्री नारद सन्यास आश्रम के बाबा नैनगिरीजी के पावन स्मृति में भव्य षोडशी भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन की शुरुआत हवन-पूजन से हुई, जिसके बाद भंडारे में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजन की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ हुई। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था, और वातावरण भक्तिमय भजनों और मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने बड़े उत्साह से भंडारे में भाग लिया और इसे पवित्र सेवा मानकर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में बरेली पहुंचे श्री अलख नाथ मंदिर एवं श्री कालूसिद्ध मंदिर धमार्थ समिति के अध्यक्ष एवं मठाधीश श्री महंत कालूगिरी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, यह भंडारा बाबा नैनगिरीजी की स्मृति को जीवित रखने का एक पवित्र प्रयास है। समाज को ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेनी चाहिए और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान महंत जी ने इस अवसर पर सभी को परस्पर प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा दी।
आयोजन समिति ने श्री महंत कालूगिरी महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा के आशीर्वाद का लाभ लिया।
इस आयोजन में श्री महंत तिलाश्रीगिरी महाराज, महंत त्रिवेणी महाराज, महंत हरिनामगिरी, लालगिरी, विजयगिरी, गब्बर बाबा, स्थानीय भक्त, बल्कि दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। आयोजन की सफलता में आश्रम के सेवकों और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440