समाचार सच, रुद्रप्रयाग। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विधिपूर्वक गणना के बाद केदारनाथ धाम के रावल पंडित भीमशंकर लिंग ने बताया कि 2025 की चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे वृष लग्न में खोले जाएंगे।
इस घोषणा के साथ ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी, जबकि डोली यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर रात्रि विश्राम किया जाएगा, जिसमें गुप्तकाशी, फाटा, और गौरीकुंड शामिल हैं।
बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और बताया कि कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद यात्रा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केदारनाथ धाम के पुजारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है, जिनमें बागेश लिंग और अन्य शामिल हैं।
इससे पहले, बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 4 मई तय की जा चुकी है, और गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440