नहीं रहे ‘उधोग व्यापार मण्डल’ के पुरोधा एवं वरिष्ठ व्यापारी बाबूलाल गुप्ता, काफी समय से थे अस्वस्थ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संरक्षक बाबूलाल गुप्ता का निधन हो गया। उन्होंने महानगर के सेंन्टल हॉस्पिटल में आज शुक्रवार को करीब दिन में 2 बजे अपनी आखिरी सांस ली। परिजनों के अनुसार बाबूलाल गुप्ता काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह 84 वर्ष के थे। वह अपने पीछे दो पुत्र एवं तीन पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गये है। निधन की सूचना से उत्तराखण्ड के व्यापारियों व अन्य संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत, पुलिस जुटी शिनाख्त में

परिजनों के अनुसार उनकी अन्तिम यात्रा 27 जनवरी शनिवार को प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान रामपुर रोड स्थित पालम सिटी से हल्द्वानी राजपुरा स्थित मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी। आपको बता चले कि बाबूलाल गुप्ता राज्य के विभाजन पूर्व उत्तर प्रदेश के समय से उधोग व्यापार मण्डल से जुड़े थे। वह उत्तर प्रदेश समय में संगठन के कई पदों की जिम्मेदारी निभाई हैं। वह व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते थे। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद बाबूलाल गुप्ता ने प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की नींव रखी थी। जिससे उन्हे राज्य का व्यापारी समाज परोधा के रूप में देखता था। साथ ही वह सामाजिक संगठनों भी अपनी भागीदारी बढ़चढ़ कर दिया करते थे। इधर उनके निधन की सूचना पर विभिन्न व्यापारी संगठनों व सामाजिक लोगों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।

यह भी पढ़ें -   युवती से शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर बच्चा गिराने का दबाव, केस दर्ज

Babulal Gupta, the pioneer of ‘Udyog Vyapar Mandal’ and senior businessman, is no more, was unwell for a long time.

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440