बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी सजा मिले: कुसुम कंडवाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राज्य महिला आयोग ने राजपुर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ सुरक्षा गार्ड द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, यह एक गंभीर अपराध है। ऐसे आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची के माता-पिता जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और अत्यन्त गरीब परिवार से हैं। उन्होंने एसएसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कार्रवाई पर आयोग को अवगत कराने की बात भी कही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440