दोनों आरोपी कर रहे थे ऐंबुलेंस के सहारे से स्मैक की तस्करी
समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना वायरस के चलते महानगर में नशे के सौदागर मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। अब तस्कर मादक पदार्थों की तस्कारी के लिये नये-नये तरीके अपना रहे है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ऐंबुलेंस के सहारा लेकर स्मैक की तस्कारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा साथी मौके का फायदा उठा कर फरारा हो गया।


लॉक डाउन के चलते इन दिनों पुलिस कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइड लाईन का पालन कराने के लिए विशेष चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल चैकिंग के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब आंवला चौकी गेट में एक ऐंबुलेंस चालक को रूकने का इशारा किया तो उसने वाहन की गति बढ़ा दी और भागने का प्रयास करने लगा। तभी पुलिस ने समीप ही बने दूसरे बैरियर में तैनात कर्मियों को अलर्ट करते हुए ऐंबुलेंस को रोक लिया। इस पर ऐंबुलेंस सवार दो युवक उतर कर भागने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दी और एक युवक को दबोच लिया। पुलिस को युवक की निशानदेही पर ऐंबुलेंस में रखी 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम दानिश निवासी गौजाजाली बताया।
मामले में जानकारी देते हुए एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर अपने फरार साथी की मदद से स्मैक तस्करी के लिए लॉक डाउन के बीच अति आवश्यकीय सेवा में आने वाले ऐंबुलेंस वाहन का प्रयोग कर रहे थे। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साथ ही पकड़े गये तस्कर ने इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी अहम जानकारियां जुटाई गई हैं। इन जानकारियों के आधार पर इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं। पुलिस पकड़े गये तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही में जुट गई है। जबकि स्मैक तस्करी में प्रयुक्त ऐंबुलेंस को सीज कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440