समाचार सच, हल्द्वानी। अलग-अलग मामलो में फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश एसएसपी द्वारा दिए गए हैं। इसी कड़ी में बनभूलपुरा पुलिस ने विभिन्न मामलो में फरार चल रहे आसिफ पुत्र अब्दुल कादिर निवासी 13 बीघा मलिक का बगीचा बनभूलपुरा, अनीस पुत्र मौ. यामीन निवासी पप्पू का बगीचा, इन्द्रानगर और नसीम सैफी पुत्र मौ. शफी सैफी निवासी बडी मस्जिद के पास वार्ड नंबर 33 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440