
Banbhulpura police took action against ten accused of criminal tendency under operation crack down
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत आपराधिक प्रवृत्ति के दस अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डॉउन अभियान के तहत रविवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री, अवैध सट्टे की खाई बाडी, चोरी चपाटी व मारपीट आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले दस व्यक्तियों के विरुद्ध सीपीआरएस की धारा – 110 की कार्यवाही कर उनकी चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी है। पुलिस के अनुसार दस अपराधियों का अपराधिक इतिहास थाना बनभूलपुरा में दर्ज है। पकड़े गये अपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों में मोहसिन उर्फ मोसीन अहमद पुत्र मोबीन अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे, अंकित सागर पुत्र राकेश सागर निवासी ला0नं0-16 कब्रिस्तान गेट कपिल अहमद पुत्र अब्दुल वहीद नि0 ला0नं0-12 मीट मार्केट के पास वार्ड नं0-25, भूरा खान पुत्र दिलावर खान निवासी इन्द्रानगर बरसाती
आमिर खान पुत्र बब्लू खाँ निवासी ला0नं0-17, गुलफाम उर्फ गुल्लू पुत्र तसलीम निवासी इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास, अजीम पुत्र सलीम निवासी गफूर बस्ती /ला0नं0-17 अलनमरा मैरिज हाल के पास, शिवम पुत्र चन्दा सूरज निवासी बाल्मिकी मन्दिर के पास जवाहरनगर, पंकज सागर पुत्र बनवारी लाल सागर निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान गेट तथा मौ0 उवैश पुत्र मौ0 हसीन निवासी किदवईनगर वार्ड न0-22 प्रमुख थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440