बनभूलपुरा बवालः भड़काऊ पोस्ट से मचा हंगामा! तीन नेताओं पर मुकदमा, एक गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा एक्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को गौवंशीय अवशेष मिलने के बाद हुए बवाल और तोड़फोड़ मामले में अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तीन हिन्दू वादी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से एक नेता विपिन पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

घटना वाले दिन उजाला नगर में बवाल के बाद पुलिस ने अज्ञात 40दृ50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस टीम की नजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो पर पड़ी। जांच में सामने आया कि ये पोस्ट यतिन पांडे, विपिन पांडे और अतुल गुप्ता के फेसबुक अकाउंट से साझा की गई थीं।

यह भी पढ़ें -   66 साल के कन्हैया लाल पहचान के दस्तावेज को तरसते, नगर निगम सीमा विवाद में अटकी पेंशन

पुलिस के अनुसार, इन पोस्ट में अत्यधिक भड़काऊ भाषा और वीडियो का उपयोग किया गया था, जिससे माहौल बिगड़ सकता था। वायरल होने के बाद लोगों की ओर से कई तरह की टिप्पणियां सामने आईं, जिससे स्थिति और संवेदनशील बन गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः फर्जी निवास प्रमाणपत्र प्रकरण में बड़ा खुलासा, सोसाइटी के पते पर नहीं मिला अस्तित्व

स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर साझा की गई सामग्री को धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला बताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने तीनों नेताओं के खिलाफ आधिकारिक रूप से मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने विपिन पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुष्टि की कि तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440