साइबर ठगों से रहे सर्तकः पार्ट-टाइम जॉब का लालच बना ठगी का जाल, हरिद्वार की महिला से 21 लाख ठगे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगों ने हरिद्वार की एक महिला से 21 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता के अनुसार 22 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक महिला ने संपर्क किया और घर बैठे पार्ट-टाइम काम का ऑफर दिया। आरोपी ने रोजाना तीन से पांच हजार रुपये कमाने का झांसा दिया और भरोसा दिलाने के लिए एक फर्जी आईडी कार्ड भी भेजा।

यह भी पढ़ें -   RTI के दुरुपयोग पर डीएम का बड़ा एक्शन, अपने ही दफ्तर से सूचना मांगना पड़ा महंगा

शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क देकर महिला को विश्वास में लिया गया। इसके बाद अधिक कमाई का लालच देकर बड़े टास्क सौंपे गए और सिक्योरिटी अमाउंट के नाम पर रुपये जमा कराने को कहा गया। अलग-अलग खातों में किश्तों के रूप में पैसे डलवाए गए और इस तरह ठगों ने कुल 21 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

जब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ, तब तक रकम वापस मिलना असंभव हो चुका था। इसके बाद महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर क्राइम जांच अधिकारी जी.एस. नबियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता से जुड़े दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं। बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और डिजिटल लेन-देन की तकनीकी जांच के बाद आरोपियों की पहचान की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   3 जनवरी को हल्द्वानी में लगेगा ट्रैफिक ब्रेक! नगर कीर्तन के चलते पूरा शहर रहेगा डायवर्ट, बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर...

पुलिस ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स के जरिए आने वाले पार्ट-टाइम जॉब ऑफर, बिना कंपनी की स्पष्ट जानकारी और सत्यापन के स्वीकार न करें। किसी भी ऑनलाइन काम में पहले पैसे जमा कराने की शर्त हो तो उसे ठगी मानकर तुरंत सतर्क हो जाएं और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440