समाचार सच, रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा 2022 के दौरान केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीसरे सदस्य को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ज्ञात हो कि मई 2022 में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परीक्षित शारदा ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 मई 2022 को केदारनाथ यात्रा के लिए 12 हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए थे। बुकिंग के लिए उनसे 1 लाख 12 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान लिया गया। लेकिन जब वे हेलीपैड पहुंचे, तो उन्हें कोई टिकट उपलब्ध नहीं कराया गया। ठगी की इस घटना के बाद थाना गुप्तकाशी में मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले में पुलिस ने अगस्त 2022 में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तीसरा आरोपी, जो शातिर किस्म का ठग है, लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। रुद्रप्रयाग पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए सटीक योजना और सर्विलांस तकनीक का उपयोग किया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में टीमों को सक्रिय किया गया और आखिरकार आरोपी गुड्डू कुमार को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम गुड्डू कुमार (पुत्र चंद्रभूषण) है। वह बिहार के पटना जिले के मराची थाने का मूल निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह राजस्थान के जोधपुर में शास्त्री नगर के मिल्क मैन कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी पर पहले से ही 2500 रुपये का इनाम घोषित था।
इधर पुलिस ने जनता से अपील की है कि चारधाम यात्रा या किसी अन्य सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते समय सतर्क रहें। आधिकारिक और प्रमाणित वेबसाइट या अधिकृत एजेंसियों से ही सेवाओं का उपयोग करें। ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440