सावधान रहेंः जंगली मशरूम बन सकता है जानलेवा, बागेश्वर में बुजुर्ग महिला की मौत, बहू की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। बरसात के मौसम में खेतों और जंगलों में उगने वाले जंगली मशरूम (कुकुरमुत्ता) कई बार जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कपकोट क्षेत्र के अंतिम गांव कुंवारी से, जहां जंगली मशरूम खाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Ad Ad

घटना रविवार 13 जुलाई की है। जानकारी के अनुसार, कुंवारी गांव की धनुली देवी अपनी बहू कविता देवी के साथ खेतों में काम कर रही थीं। इसी दौरान खेतों में उन्हें कुछ जंगली मशरूम मिले। दोनों महिलाएं इन मशरूमों को तोड़कर घर ले आईं और सब्जी बनाकर खा ली। खाना खाने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन जहरीला मशरूम खाने की वजह से धनुली देवी की हालत बेहद गंभीर हो गई और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। बहू कविता देवी की हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का असर! 14 जुलाई को सिंबल बंटवारे पर दिन में 2 बजे तक लगी रोक

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कपकोट थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और खाद्य सुरक्षा विभाग को मशरूम के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी की कार ने छीनी सांसें, पीछे छूट गया बिलखता परिवार

समाचार सच की आपसे अपीलः जंगली मशरूम न खाएं, न किसी को खाने दें
बरसात के मौसम में खेतों और जंगलों में उगने वाले जंगली मशरूम देखने में आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन इनकी कई प्रजातियां अत्यधिक जहरीली होती हैं।
इन मशरूमों के सेवन से उल्टी, पेट दर्द, चक्कर आना, बेहोशी, दौरे, सांस की तकलीफ और यहां तक कि मौत तक हो सकती है।
विशेषज्ञों की सलाह है कि बिना पहचान के कोई भी जंगली मशरूम नहीं खाना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440