उत्तराखंड में भालू ने मचाया मटन शॉप पर उत्पात, रोज मुर्गियों और मछलियों को बना रहा अपना निवाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड में जंगली जानवरों द्वारा हमले बढ़ते जा रहे है वहीं पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के साथ-साथ अब भालू ने भी दस्तक दे दी है। एक ओर जहां लोगों को अभी तक गुलदार से निजात नहीं मिल पा रही है तो वहीं भालू ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बीते दिन अगरोड़ा कस्बे में भालू ने तड़के ही मटन शॉप पर आ धमक जमकर उत्पात मचाया। भालू के उत्पात से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है। भालू तड़के ही मटन शॉप पर आ जा रहा है और वहां की मुर्गियों को मारकर हड़कपं मचा रहा है। वहीं भालू की लगातार सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी पनप रहा है। पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे की मीट की दुकानों पर भालू लगातार कई दिन से उत्पात मचा रहा है।

यह भी पढ़ें -   यदि आप चारधाम यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं तो जरूर करें यह काम…

इससे पहले बीती सोमवार को भालू ने एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ अंदर रखी मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बनाया था। मंगलवार को फिर से भालू दूसरी मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ फिर से मुर्गियों को मारकर खा गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। स्थानीय निवासी व कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने बताया कि भालू ने अगरोड़ा में एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ वहां उत्पात मचाया.

यह भी पढ़ें -   नवदुर्गा के दिव्य बीज मंत्र सभी मनोकामना पूर्ण होती है

पौड़ी नागदेव के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि भालू के आने की सूचना पर गश्ती दल को तैनात किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में गश्त भी लगाई जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440