मिठाईयां खरीदने से पहले आप हो जाये सावधान…

खबर शेयर करें

-दुकानदार कई ना परोस दे आपकों पुरानी व बासी मिठाई
-लॉकडाउन लागू होते ही हो गयी थी मिठाईयों की दुकानें बंद

समाचार सच, हल्द्वानी। लॉकडाउन-3 के चलते भारत सरकार की जारी नई गाईडलाइन के अनुसार अब मिठाईयों व ब्रेकरी की दुकानों को आवश्यक सामाग्री के अन्तर्गत शामिल कर लिया गया है। कल यानि 9 मई से महानगर में मिठाईयों के दुकानदारों को मात्र मिष्ठान बिक्री हेतु छूट दे दी गयी है। लेकिन समाचार सच न्यूज पोर्टल मिठाई के शौकियों को सावधान कराना चाहता है कि कहीं उक्त दुकानदार आपकों पुरानी व बासी मिठाईयां तो नहीं परोस रहा है।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ज्ञात हो कि लॉकडाउन चलते लगभग 47 दिनों से महानगर की मिठाईयों की दुकानों में ताला पड़ा हुआ है। जिस कारण फ्रीजर में रखी जाने वाली मिठाईयां भी बासी व पुरानी हो चुकी होंगी। आपकों यह भी अवगत कराना चाहते हैं कि कुछ मिठाईयां खोया, दूध व पनीर से बनी होती हैं, जिसको दुकानदार दुबारा यूज कर उसे पुनः मिठाइयों का रूप दे सकता है। इन मिठाइयों के प्रयोग से फूड प्वाइजनिंग और लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। वैसे भी वर्तमान में गर्मी के मौसम के चलते कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

स्थानीय प्रशासन को मिष्ठान के दुकानदारों को यह निर्देश निर्गत करने चाहिए कि लॉकडाउन के चलते मिठाई खराब हुई है। उन मिठाईयों को नष्ट कर दें ताकि इन मिठाइयों के प्रयोग से फूड प्वाइजनिंग और लोगों के स्वास्थ्य पर कोई असर ना पड़े। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए यह कार्रवाई करने होगी की कल से खुल रही मिठाईयों की दुकानों के मिष्ठानों की जांच व चेक किया जाये और खराब व बासी इन मिठाइयों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें नष्ट करवाया जाये।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440