सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बनभूलपुरा में सख्ती, 21 पूर्व दंगाई गिरफ्तार; 121 पर निरोधात्मक कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अहम फैसला सुना सकता है। इसी संभावित निर्णय को देखते हुए बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इलाके में भारी फोर्स की तैनाती, ड्रोन निगरानी और ट्रैफिक डायवर्जन समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

पुलिस ने एहतियाती कार्रवाई के तहत उपद्रवी माने जाने वाले लोगों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। अब तक कुल 121 व्यक्तियों पर 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई, जबकि 21 पूर्व दंगाइयों को 170 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये वही लोग बताए जा रहे हैं, जो पहले बनभूलपुरा हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल थे तथा वर्तमान में भी तनाव फैलाने की आशंका जताई गई थी।

यह भी पढ़ें -   सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस: फिजियोथैरेपी से संभव है सफल इलाज

रेलवे भूमि पर वर्षों से बसे बनभूलपुरा के करीब 5,236 परिवारों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले भविष्य की चिंता सताने लगी है। 30 हेक्टेयर क्षेत्र से हटाए जाने की आशंका के बीच लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अदालत उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए फैसला सुनाएगी। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यदि फैसला उनके खिलाफ आता है तो सरकार को उचित पुनर्वास व्यवस्था करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -   वुडलैंड्स स्कूल के अंशुल नेगी ने बढ़ाया मान, उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन

पूर्व में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस इस बार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। क्षेत्र में 3 पुलिस अधीक्षक, 4 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 28 सब-इंस्पेक्टर, 80 हेड कांस्टेबल, दो PAC कंपनियां, फायर टेंडर, टियर गैस यूनिट और बज्र वाहन तक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पैरा-मिलिट्री फोर्स की यूनिट्स भी तैयार रखी गई हैं।

पूरे अतिक्रमण क्षेत्र को 7 ड्रोन कैमरों से निगरानी में रखा जा रहा है, जबकि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी नजर बनाए हुए है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440