
समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दौरान लागू आचार संहिता के चलते नैनीताल पुलिस अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखे हुए है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे 303 शराब के पाउच, 158 पव्वे और सट्टा सामग्री बरामद की है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसएसपी ने जिले के सभी थाना, चौकी और एसओजी इकाइयों को अवैध मादक पदार्थों की जब्ती के स्पष्ट निर्देश दिए थे। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने राजपुरा स्थित अनमोल टेंट हाउस से विक्की कश्यप को सट्टा लगाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से सट्टा नोटबुक, पर्चियां, पेन, कैलकुलेटर और रू0 9200 की नकदी बरामद की गई।
वहीं दूसरी कार्रवाई में माहेश्वरी टेंट हाउस, धोबीघाट क्षेत्र से मोहन लाल आर्या को टेंट के भीतर लोगों को शराब पिलाते पकड़ा गया। मौके से 11 सील पैक पव्वे, खुले हुए पव्वे, टेट्रा पैक शराब और गिलास बरामद किए गए। निक्की पुत्र राजेन्द्र को 96 पाउच फ्रूटीनुमा माल्टा/अंगूरी मसालेदार देशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, ललित उर्फ चुन्ना को 96 टेट्रा पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर रामनगर में पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम जीत सिंह, निवासी बाजपुर बताया पुलिस ने उसे पास से 92 पाउच कच्ची शराब बरामद की। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी की निगरानी में इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गयी।
इधर भवाली में खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा की टीम ने भौर्या बैंड क्षेत्र से विनोद कुमार को 144 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
नैनीताल पुलिस की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई आगामी चुनाव के मद्देनज़र अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है। एसएसपी मीणा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440