समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक महिला के बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गुनगली गार्डन निवासी दीपाली अग्रवाल पत्नी तरूण अग्रवाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसने लोन लेने के लिए बीते 29 मई को क्लोथ ग्राउंड के कस्टमर केयर में फोन किया। फोन करने वाले ने उसे एक अन्य नंबर पर बात करने को कहा गया। इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से मैसेज भेज गये। लेकिन मैसेज खोलते ही पैसे आने के बजाय उसके बैंक खाते से अलग-अलग किश्तों में 93557 व 4999 रूपये कट गये। इस पर उसने उक्त नंबर पर पुनः संपर्क किया तो बताया गया कि सर्वर डाउन होने के चलते यह समस्या हुई है, लिहाजा रकम वापस आ जायेगी। इसके बाद पांच हजार तो उसके खाते में वापस आ गये। लेकिन 93557 रूपये अभी तक वापस नहीं आये हैं। पीड़िता दीपाली ने पुलिस से उनकी रकम वापस दिलाने की गुहार लगायी है। इधर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
आमजन को लगातार जागरूक कर रही पुलिस
पुलिस बार-बार आमजन को इस तरह के आनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। आमजन को इस ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें। इतना ही नहीं मोबाइल आने पर किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440