समाचार सच, हल्द्वानी। इस समय देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अपने पैसे को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आप फर्जी फोन कॉल्स से सावधान हो जाइये। क्योंकि फोन के जरिये कंपनी स्कीम का झासा देकर गिफ्ट का लालच देकर आपसे रूपये की ठगी कर जायेगी। ऐसे ही एक कंपनी ने स्कीम में गिफ्ट के नाम पर हल्द्वानी महानगर में युवक से हजारों की ठगी कर ली है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार आनन्दपुरी फेस-3 निवासी अंकित साह के अनुसार बीती 19 नवम्बर को उसके मोबाइल फोन में एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे यह बताया कि उनकी ऑफर ऑल टाईम कंपनी लांच हुई है। जिसमें उसका नंबर सलेक्ट किया गया है। इसके लिए उसे कंपनी से कोई प्रोजेक्ट सलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पर उसने करीब एक हजार रूपये कीमत की जैकिट सलेक्ट कर ली। इसके बाद कंपनी से सुनील सक्सेना नामक सख्श ने उसे फोन कर यह जानकारी दी कि उसका नंबर गिफ्ट के लिए सलेक्ट हुआ है। इसके लिए उसे 10 प्रतिशत जीएसटी जमा करनी होगी। इस पर उसने सुनील द्वारा बताये गये बैंक खाते में 12390 रूपये जमा करा दिए। इसके बाद उसे नौ हजार और जमा कराने के लिए कहा गया। पैसे जमा न करने पर उसे न तो पूर्व में जमा कराई रकम ही वापस दी गई और न ही कोई गिफ्ट ही दिया गया। पीड़ित ने कंपनी संचालकों पर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस मोबाइल व बैंक खाता नंबर की मदद ले रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440