समाचार सच, हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को दिनदहाड़े उचक्का एक युवती का मोबाइल फोन ले उड़ा। पुलिस ने उचक्के की तलाश में स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार डीएसबी परिसर नैनीताल में अध्ययनरत गजरौला निवासी आंचल गोयल बुधवार की दोपहर रोडवेज स्टेशन पहुंची। वह नैनीताल जाने वाली बस में चढ़ ही रही थी कि तभी उचक्के ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। जब तक वह कुछ समय पाती उचक्का आंखों से ओझल हो चुका था। उसने अन्य यात्रियों की मदद से रोडवेज स्टेशन परिसर में उचक्के की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह कोतवाली पहुंची। जहां उसने एसएसआई कैलाश नेगी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने उचक्के की तलाश शुरू करते हुए रोडवेज स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे। यहां बता दें कि रोडवेज स्टेशन में असमाजिक तत्व डेरा जमाये रहते हैं। स्टेशन परिसर में पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। अपराधी कई यात्रियों के मोबाइल फोन व पर्स झपट चुके हैं। इतना ही नहीं यहां लूटपाट जैसी वारदातें भी हो चुकी हैं। कहने को रोडवेज स्टेशन के समीप ही पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। साथ ही चंद कदमों की दूरी पर पुलिस अधिकारियों के दफ्तर हैं। लेकिन पुलिस यहां अपराधिक वारदातें रोकने में नाकाम साबित हुई है। जिसके चलते अपराधी बेखौफ हैं और वह आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440