सावधान: महिला की हुई कोरोना से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में कोरोना से संक्रमित एक वृद्धा की मौत का मामला प्रकाश में आया है। लंबे समय के बाद कोरोना से हुई मौत से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नैनीताल में रहने वाली महिला को बुखार की शिकायत होने पर डाक्टरों द्वारा उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वह संक्रमित पाई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद उसे मेडिकल कालेज परिसर स्थित डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां वृद्धा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। काफी लंबे समय बाद कोरोना से हुई मौत ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है।
अस्पताल सूत्रों का कहना है कि महिला को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ निमोनिया की भी शिकायत थी। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। जिसपर हिदायत देते हुए प्रशासन ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की हिदायत दी है। साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से भी बचने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440