बाबा नीब करोरी वृद्धाश्रम में नवरात्रों में भजन संध्या का आयोजन, भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे बुर्जुग व श्रद्धालु

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। श्री आनंद आश्रम द्वारा संचालित बाबा नीब करोरी वृद्धाश्रम में शारदीय नवरात्रे पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नव जागृति कला केन्द्र की चन्द्रा चौहान ने ढोलक बजाकर भजनों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। आश्रम के वृद्धजन भी भजनों को सुनकर बहुत खुश हुए और ताली बजा बजाकर खूब झूमे।

Ad Ad

भजन संध्या का शुभारंभ गणेश व गुरू वंदना से हुआ। सरस्वती वंदना के बाद गायकों ने बारी-बारी से सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आश्रम का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। तूने मुझे बुलाया शेरावालिए…., चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…., मेरी झोपड़ी में राम आयेंगे…., किसने सजाया तुमको मईया…., आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा…., नैनीताल की नंदा देवी….. आदि भजनों में आश्रम के बुर्जुगों ने झूम कर मईया को मनाया। कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

यह भी पढ़ें -   बारिश के मौसम में ऐसे रखें सावधानी जिससे न हो परेशानी

आश्रम की संचालिका एवं अध्यक्ष कनक चंद ने सभी को नवरात्रे पर्व की शुभकामनाएं दी। और भजन संध्या में समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आश्रम में बुर्जुगों के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहते है।

यह भी पढ़ें -   ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

भजन संध्या में समाजसेवी एवं व्यवसायी शुभम भट्ट आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मिथुन जायसवाल, नीरू भल्ला, रोहन बोरा, भावना बिष्ट, ममता देवल, सत्य उपाध्याय, भोजन माता गीता देवी आदि आश्रम के सदस्य व कर्मी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440