भीमताल बस हादसाः मृतकों की संख्या हुई 5, छः की हालत नाजुक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भीमताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को हुए दर्दनाक रोडवेज बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। हादसे में कुल 24 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 6 की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।

ज्ञात हो कि बीते बुधवार को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल के सलड़ी इलाके में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि गुरुवार सुबह हल्द्वानी दमुवाढुंगा की रहने वाली 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   22 जनवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। कुछ मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है, जबकि चार की हालत अब भी बेहद गंभीर है। स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश एम्स से डॉक्टरों की टीम भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची है और घायलों की सर्जरी कर रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में भाजपा का शक्ति प्रदर्शनः मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में निकाली भव्य बाइक रैली

हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एक कार को बचाने की कोशिश में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस के चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440