समाचार सच, नैनीताल। नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। भवाली से लगभग तीन किलोमीटर आगे निगलाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी थे और कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।
इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गहरी खाई से घायलों को बाहर निकालना काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से सभी को सड़क तक पहुंचाया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में दो महिलाएं और एक युवती शामिल हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस और एसडीआरएफ के अनुसार, कार में कुल 9 लोग सवार थे और सभी बरेली के रहने वाले हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
नैनीताल जिले में हुए हादसे में घायलों और मृतकों का विवरण नैनीताल पुलिस ने जारी कर दिया है…
हादसे में घायल लोगों की सूची
ऋषि पटेल s/o राहुल पटेल, उम्र 07 वर्ष
स्वाति d/o भूप राम, उम्र 20 वर्ष
अक्षय s/o उमेंद्र सिंह, उम्र 20 वर्ष
ज्योति w/o करन, उम्र 25 वर्ष
करन s/o जितेंद्र, उम्र 25 वर्ष
राहुल पटेल s/o भूपराम, उम्र 35 वर्ष
हादसे में मृतक
गंगा देवी w/o भूप राम, उम्र 56 वर्ष
बृजेश कुमारी w/o राहुल पटेल, उम्र 26 वर्ष
नैनस्ती गंगवार d/o जयपाल सिंह, उम्र 24 वर्ष
पुलिस और एसडीआरएफ के अनुसार ये सभी बरेली निवासी हैं.


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



