समाचार सच, लालकुआं डेस्क। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के अंतर्गत युवाओं को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी सिटी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 194 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
पहले मामले में हल्दूचौड़ क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग के दौरान हल्दूचौड़ गौला गेट के पास से साहिल भानु सागर पुत्र रामअवतार सागर, निवासी वार्ड नंबर-01, नई बस्ती, कोतवाली लालकुआं, जनपद नैनीताल को 94 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
दूसरे मामले में देवरामपुर गौला गेट तिराहा, हल्दूचौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 100 पाउच कच्ची शराब से भरा कट्टा बरामद किया गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान विक्रम सिंह बुगला उर्फ बल्ली निवासी इंद्रानगर-1, बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल कुवेर राणा, मनीष कुमार एवं गुरमेज सिंह शामिल रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



