उत्तराखण्ड के इस जिले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/उधमसिंहनगर। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से करीब 82 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है, साथ ही एसटीएफ टीम उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी है।

एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसटीएफ की टीम ने पुलभट्टा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेल्स टैक्स ऑफिस के पास तस्करों वीरपाल और शेर सिंह को 275 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत 82 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक बरेली के चन्द्रसेन से खरीदी थी और उसे रुद्रपुर, किच्छा तथा पुलभट्टा क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने का प्लान बना रहे थे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

नशा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा
आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से बरेली, मीरगंज और फतेहगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा और पुलभट्टा में सप्लाई कर रहे थे। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

एसटीएफ की लगातार सफलता
इस वर्ष अब तक एसटीएफ ने 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 07 एमडी की बरामदगी की है। इसके अलावा 43 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसटीएफ की इस बड़ी सफलता से प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440