मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलानः थराली को विशेष राहत पैकेज, ज्योर्तिमठ में तेजी से पुनर्निर्माण, एक छत के नीचे मिलेंगी सारी सरकारी सेवाएँ!

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को और प्रभावी बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए।

मुख्यमंत्री ने थराली क्षेत्र को धराली की तर्ज पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज देने का ऐलान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि हाल की आपदाओं से प्रभावित थराली के लोगों को तुरंत सहायता पहुँचाई जाए और पुनर्वास कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू किया जाए। साथ ही, ज्योर्तिमठ में भी राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू करने के आदेश दिए गए। धामी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की पीड़ा को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
इसके अलावा, विधानसभा की रजत जयंती के मौके पर नवंबर में दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित होगा, जिसमें राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें -   28 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रशासन को और जन-हितैषी बनाने के लिए धामी ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि भविष्य में एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बीडीओ के कार्यालय एक ही छत के नीचे स्थापित किए जाएँगे, ताकि लोगों को सरकारी सेवाएँ आसानी से मिल सकें। साथ ही, ग्राम सभा स्तर पर सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आशा और आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जिससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सभी सेवाएँ मिल सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन फैसलों को तुरंत लागू करने के सख्त निर्देश दिए और चेतावनी दी कि जनहित में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में भारी बारिश का कहरः रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, चमोली में भूस्खलन से पति-पत्नी दबे, कई लापता और घायल

बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440