उत्तराखंड में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, चार गिरफ्तार, 2.744 किलोग्राम चरस बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधम सिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने नशे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी जा रही है।

Ad Ad

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी होने वाली है। इस पर एसओजी और नानकमत्ता पुलिस ने प्रतापपुर चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया। कार में सवार लोग घबराए हुए नजर आए, जिसके बाद तलाशी में 2.744 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -   योग से बने निरोग: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में धूमधाम से मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बच्चों ने दिखाए दमदार आसन

आरोपियों के नाम और नेटवर्क का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु पाण्डे (छतरपुर, पंतनगर), मिथिलेश भगत (आवास विकास, उधम सिंह नगर), मनोज सिंह (खुम्ती, पिथौरागढ़) और हर सिंह फर्सवाण (खुम्ती, पिथौरागढ़) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहाड़ी जिलों से चरस की खेप कम कीमत पर खरीदते और उधम सिंह नगर व अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल! 12 जिलों में दो चरणों में वोटिंग, 66 हजार से ज्यादा पदों पर मतदाताओं की परीक्षा शुरू

कानूनी कार्रवाई और पुलिस का बयान
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है। त्वरित कार्रवाई से न केवल तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ, बल्कि बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440