समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम में आज हुई बोर्ड बैठक में विकास और राजस्व बढ़ोतरी से जुड़े 28 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में मेयर गजराज बिष्ट, सभी 60 पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में एक अहम प्रस्ताव पारित हुआ, जिसके तहत निगम के 60 पार्षदों को अहमदाबाद नगर निगम में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। उन्हें वहां के नगर निगम के आधुनिक क्रियाकलापों, प्रबंधन और कामकाज का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया जाएगा।
इसके साथ ही पार्षदों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी भ्रमण कराया जाएगा।
निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
-मंगल पड़ाव स्थित नजूल भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण
-शहर में छोटी-छोटी खाली जमीन को व्यावसायिक दृष्टि से विकसित कर दुकानों का निर्माण
-नए वार्डों से कमर्शियल टैक्स वसूली की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित
-किराएदारी में 1 महीने की बढ़ोतरी
-नगर निगम कार्यालय का विस्तारीकरण
जहां कई पार्षदों ने 28 प्रस्तावों पर मुहर लगने को स्वागत योग्य बताया, वहीं कुछ पार्षदों ने अपनी नाराज़गी भी जताई। उनका कहना था कि उनके द्वारा पहले दिए गए प्रस्तावों पर अभी तक चर्चा नहीं हुई, न ही उन पर संज्ञान लिया गया है।
कुल मिलाकर बैठक विकास, आधुनिक प्रबंधन, यात्रा-अध्ययन और राजस्व वृद्धि पर केंद्रित रही। नगर निगम का कहना है कि आने वाले समय में इन फैसलों का लाभ सीधा शहरवासियों को मिलेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

