समाचार सच, रामनगर। यूके बोर्ड (UK Board) के 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल होने वाली परीक्षा के पैर्टन में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने प्रश्रपत्र में बदलाव (change in question paper) में किया है। जिसे परीक्षार्थियों व शिक्षकों के समझाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) ने प्रश्नपत्रों के सैंपल बनाकर अपलोड किया गया हैं।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परिषद ने इस साल परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्रों का पैटर्न (question paper pattern) बदला है। ये बदला अंकों के विभाजन में किया गया है। बताया जा रहा है कि परिषद ने कुछ विषयों में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर का प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी है। ऐसे में उनमें अंकों का विभाजन भी अलग-अलग होना है। उसमें कौन से प्रश्न कितने नंबर के होंगे। इसके लिए परिषद ने हाईस्कूल व इंटर के प्रत्येक विषय के सैंपल प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्र विभाग की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ के प्रश्नपत्र कार्नर पर अपलोड किए जा रहे हैं। हाईस्कूल स्तर पर पांच व इंटर स्तर पर नौ विषयों के प्रश्नपत्र अब तक अपलोड किए जा चुके हैं। इन सैंपल पेपर से प्रधानाचार्य, शिक्षक व परीक्षार्थी समझ पाएंगे कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा। उसी हिसाब से विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी हो सकेगी।
Big news for UK board 10th-12th candidates, pattern of question paper changed


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440