उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर- चुनाव चिन्ह आंवटन शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में जारी असमंजस अब समाप्त हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट में हुई अहम सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को जारी रखने का फैसला किया है। इसके तहत 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू हो गया है, जबकि शेष बचा कार्य 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।

Ad Ad

दरअसल, चुनाव चिन्हों के आवंटन की प्रक्रिया 14 जुलाई को पहले चरण के मतदान के मद्देनज़र होनी थी, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई लंबित होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 जुलाई को प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें -   १४ जुलाई २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हालांकि, 14 जुलाई को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट किया कि उसने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाई है, बल्कि केवल 6 जुलाई को आयोग द्वारा जारी आदेश को ही रोका गया है।

इस स्पष्टीकरण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पूर्व निर्धारित अधिसूचना के अनुसार आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें -   16 करोड़ के विकास की ताकत के साथ उतरीं बेला तोलिया, कहा-भ्रामक साजिशों से नहीं रुकेंगी, जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 जुलाई को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। इस पर हमने 13 जुलाई को हाईकोर्ट में पत्र दाखिल किया था, जिसमें जजमेंट में संशोधन की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने 14 जुलाई की सुनवाई में यह स्पष्ट कर दिया कि चुनावी प्रक्रिया पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440