सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वह घायलावस्था में पड़ा मिला। जबकि बाइक पेड़ से टकराई मिली। परिजन अज्ञात वाहन के टक्कर मारने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बीती देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मंडी बाईपास में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समीप एक युवक सड़क में घायलावस्था में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जबकि युवक की बाइक समीप ही पेड़ से टकराई हुई मिली। घायल की शिनाख्त बनभूलपुरा के वार्ड 26, गोपाल मंदिर, नईबस्ती में रहने वाले 22 वर्षीय साजिद पुत्र माजिद के रूप में की गई। अस्पताल में शुक्रवार को साजिद की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक रामपुर रोड स्थित नैनीताल मोटर्स के शोरूम में कार्यरत था। बीती शाम करीब 7 बजे वह वापस घर लौट रहा था। पुलिस बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के चलते हादसा होना मान रही है। इधर मृतक के परिवारजन मंडी चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मारने की आशंका जताई। परिवारजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के बारे में घटनास्थल के आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। जबकि मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से मृतक युवक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440