हल्द्वानी में बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत नाजुक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी के रामपुर रोड में बीती देर रात्रि को तेज रफ्तार डंपर व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा हॉल के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार आ रहे डंपर से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठे 40 वर्षीय संजय नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक चला रहे सूरज कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे में घायल सूरज को एसटीएच में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार मृतक युवक नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440