हल्द्वानी में दो माह पूर्व चुराई बाइक का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में बीते दो माह पूर्व चोरी हुई मोटर साइकिल का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की गई बाइक भी बरामद कर की है।

पुलिस के अनुसार 14 दिसम्बर को महेन्द्र गिरी पुत्र सुरेश गिरी मूल निवासी बैजनाथ, बागेश्वर और हाल पता आवास विकास ने मोटर साईकिल संख्या यूके04एएल-0790 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर इस मामले में कोतवाल उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी के माध्यम से घटना में संलिप्त आरोपी को बीती शाम चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -   नवयुवक संघ ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का किया शुभारम्भ

पकड़े गए अभियुक्त अमरदीप पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी निवासी गहबरा, मीरगंज जिला बरेली, हाल पता-कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस टीम में एसआई विजय पाल, हेड कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440