अनियंत्रित होकर बाइक खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चमोली जिले के गौचर के पास का है, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक हरिद्वार से अपने गांव कर्णप्रयाग जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -   23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर संशोधित आदेश जारीः जाने क्या बदलाव हुआ…

गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि हादसा बीआरओ ऑफिसर्स मेस के पास एक मोड़ पर हुआ। बाइक पर सवार दोनों युवक कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे, तभी मोड़ पर बाइक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे गिर गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दोनों युवकों को सड़क तक पहुंचाया गया। घायल युवकों को तुरंत गौचर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संतोष सिंह (25 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक कृष्णा नेगी (26 वर्ष) का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नगर निकाय चुनाव के चलते निजी स्कूलों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश

मृतक संतोष सिंह और घायल कृष्णा नेगी दोनों चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पुडियानी गांव के निवासी हैं। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। संतोष सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा गया है। हादसे की खबर से संतोष सिंह के घर में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440