बर्थ-डे पार्टी बनी मौत का काल, बाइक खाई में गिरने से दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी अमन पाल ने बुधवार की शाम अपने दोस्तों के लिए भुजियाघाट में बर्थडे पार्टी रखी थी। जिसमें पनियाली कठघरिया निवासी 21 वर्षीय अभिषेक राणा पुत्र राकेश राणा व 21 वर्षीय योगेश चौहान पुत्र संतोष सिंह चौहान भी शामिल हुए थे। देर रात पार्टी निपटने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि इस बीच उनकी बाइक टकरा गई और अनियंत्रित होकर 25 मीटर खाई में जा गिरी। यह देख दोनों के पीछे अन्य बाइक में आ रहे उनके साथियों कमल बिष्ट व विजय कैड़ा ने दुर्घटनास्थल के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। जिस पर काठगोदाम थाना प्रभारी भगवान सिंह महर टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर खाई से दोनों युवकों को बाहर निकाला और 108 आपातकालीन सेवा की मदद से अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने अभिषेक व योगेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही घटना की सूचना जब मृतकों के परिवारजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया। साथ ही मृतकों के परिवारजन अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440