समाचार सच, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनावों के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करते हुए बुधवार को सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
नगर निगमों के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश की सभी 11 नगर निगमों के लिए चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है।
देहरादूनः कुलदीप कुमार
ऋषिकेशः दान सिंह रावत
हरिद्वारः ज्योति प्रसाद गैरोला
रुड़कीः राम मोहन अग्रवाल
कोटद्वारः राकेश गिरी
श्रीनगरः रमेश गाड़िया
पिथौरागढ़ः गोविंद पिलख्वाल
अल्मोड़ाः प्रदीप बिष्ट
रुद्रपुरः दीपक मेहरा
हल्द्वानीः मनोज पाल
काशीपुरः तरुण बंसल
इसके अलावा, 45 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।





भाजपा की चुनावी सक्रियता
मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा का संगठन ग्रासरूट स्तर पर सक्रिय रहता है और यह पार्टी को अन्य राजनीतिक दलों से एक कदम आगे रखता है। उन्होंने कहा, भाजपा साल के 365 दिन काम करती है और हर चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहती है। इसी के तहत निकाय चुनावों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा
केदारनाथ उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। पार्टी निकाय चुनावों में भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके साथ ही, आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए भी भाजपा बड़े फैसले लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।
चुनावी तैयारियों में तेजी
निकाय चुनावों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भाजपा की यह सक्रियता राज्य में राजनीतिक माहौल को गर्म कर रही है। विपक्षी दलों की ओर से भी जल्द चुनावी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440