रिसॉर्ट में युवती के साथ हुई घटना के विरोध मेें भाजपा सरकार का पुतला दहन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में आज महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौडी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक में गंगाभोगपुर स्थित भाजपा के पूर्व मंत्री के पुत्र के रिसॉर्ट में युवती के साथ हुई घटना के विरोध मेें भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली तो है ही साथ ही साथ देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना भी है। उन्हांेने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चार दिन तक बेटी की गुमशुदगी की रिर्पोट ना लिखना भी सवाल खडे करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को सुशासन देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज कठघरे में खडी है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। डॉ0 गोगी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनायें बढती जा रही हैं और महिलायें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने रसूखधारों को बचाने की कोशिश कर रही हैं परन्तु कांग्रेस पार्टी लगातार महिलाओं के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेंगीे।  डॉ0 गोगी ने कहा कि उक्त जघन्य घटना ने देवभूमि उत्तराखण्ड को पूरे देश में शर्मसार किया है।

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में ज्यादा गर्मी बढ़ जाने के कारण अक्सर दूध फटने की शिकायत होती है इसे बचाने के लिये अपनाइये ये तरीके

उन्होेंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में महिलाओं ने बढ़चढकर भाग लिया था ताकि उत्तराखण्डवासी अपने हक-’हकूको के साथ-साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। परन्तु भाजपा सरकार में आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। डॉ0 गोगी ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा 19 सितम्बर, 2022 को लापता हुई युवती की चार दिन तक भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करना काफी गम्भीर विषय है। उन्होंने सरकार के मांग की है कि उक्त रिसॉर्ट में घटित हुई इस शर्मनाक घटना की जॉच कर दोषियों कड़ी सजा दी जाय ताकि भविष्य में ऐसा जघन्य अपराध करने की किसी की भी हिम्मत हो।  डॉ0 गोगी ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं में भय का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलन में महिलाओं ने रात-दिन संघर्ष कर एक सुनहरा राज्य बनाने का सपना देखा था परन्तु भाजपा राज में महिलाओं के सम्मान को तार-तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आये दिन राज्य के विभिन्न जनपदोें से महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटना के समाचार मिल रहे है, जिससे राज्य की छवि खराब हो रही है। डॉ0 गोगी ने राज्य में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार त्यागपत्र देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ है, हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर हैं अव्वल

इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी माहरा, उपाध्यक्ष पूरन रावत, आशा मनोरमा शर्मा, दर्शन लाल, महेन्द्र सिंह नेगी गुरू, मोहन जोशी, जगदीश धीमान, सुनील जयसवाल, शिशपाल सिंह बिष्ट, देवेन्द्र सिंह, राव नसीम अहमद, राकेश रावत, दीवाना बिष्ट, बाला शर्मा, शशि बाला कनौजिया, मोहन काला, रोविन्द त्यागी, विकास ठाकुर, सुशीला देवी, सुशीला वेलवाल शर्मा, अनुराधा तिवाडी, बबीता, बिरेन्द्र पंवार, अरूण बलोनी, अभिषेश तिवाडी, अनूप पासी, आलोक मेहता, देवी सिंह, मनीश वर्मा, रामबाबू, अरविन्द गुरूंग, अनुज शर्मा, राधिका शर्मा, शैलेन्द्र शेखर करगेती, मोहित ग्रोवर, सोनू तोमर, प्रदीप कुमार सिट्टू, राम प्यारी, गायत्री देवी, रेखा ढिंगरा आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440