भाजपा के पास न विजन न नीति : समित टिक्कू

खबर शेयर करें

18 मार्च को काला दिवस मनायेगी आम आदमी पार्टी

समाचार सच, हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार की विगत चार साल की नाकामियों को लेकर आगामी 18 मार्च को आप 70 विधानसभा में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएंगी। उक्त जानकारी आप के प्रदेश प्रवक्ता टिक्कू ने जारी प्रेस बयान में बताया। उन्होेंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस क्लेर के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव कर काला दिवस मनायेगी।
वहीं उनका कहना था कि बीजेपी ने पिछले चार सालों में जनता को निराश किया है। वहीं राज्य में बेरोजगारों को सड़कों पर ला दिया है। हक की आवाज उठाने पर मातृशक्ति पर लाठीचार्ज किया वहीं सैकड़ों कर्मचारियों को अपने हक की आवाज उठाने पर मुकदमें झेलने पड़े। टिक्कू ने कहा कि चार साल के कार्यकाल को देखें तो बिना विजन के बीजेपी ने सरकार चलाई जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। अब सरकार ने चेहरा बदल कर अपनी नाकामयाबी को छुपाने की कोशिश कर रही जिसे जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आप की मांग है बीजेपी को पहले अपने चार सालों के हिसाब को लेकर जनता से माफी मांगनी चाहिए। आप नेता ने कहा, बीजेपी ने सिर्फ सीएम का चेहरा बदला बाकी मंत्रिमंडल वहीं हैं जिसने पिछले चार सालों में प्रदेश को निराश किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440