समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे लोकतंत्र विरोधी करार दिया। मंगलवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी फौजी भुवन पांडेय पहाड़ी को कथित रूप से घर से उठाए जाने की घटना की कड़ी निंदा की। जोशी ने इसे राजनीतिक विरोधियों को डराने और धमकाने का प्रयास बताया।
ललित जोशी ने कहा, “भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर नागरिक को चुनाव लड़ने और अपनी राय प्रकट करने का अधिकार है। लेकिन भाजपा के रवैये से स्पष्ट है कि वह चुनावी हार के डर से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। यदि भाजपा ने सच में विकास कार्य किए होते, तो उसे इस तरह के हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं पड़ती। सवाल यह है कि निर्दलीय प्रत्याशियों से इतना डर क्यों?”
जोशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता के बीच डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने इसे न केवल निर्दलीय प्रत्याशियों को डराने की साजिश, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक तंत्र पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा, “क्या भाजपा के शासन में अब लोगों को जीने का अधिकार भी छीना जाएगा? ऐसे कृत्य लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रहे हैं। जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।”
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता भाजपा के इन अलोकतांत्रिक कृत्यों का जवाब देगी। “यह चुनाव केवल निकाय का नहीं, बल्कि यह तय करेगा कि राजनीति विकास के लिए होगी या डर और दबाव के लिए। जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर यह साबित करेगी कि लोकतंत्र में ऐसे हथकंडे स्वीकार्य नहीं हैं।”
ललित जोशी ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। “यह समय है कि जनता अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो और ऐसी ताकतों को जवाब दे, जो लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं।”
जनता से अपील
जोशी ने लोगों से अपील की कि वे भय के माहौल से बाहर आएं और अपने वोट का सही उपयोग करें। उन्होंने कहा, “यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का अवसर है। भाजपा के अलोकतांत्रिक रवैये को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440