अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगे आरोपों के बीच भाजपा नेत्री का इस्तीफा, सियासी हलचल तेज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के इस कदम ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है, बल्कि मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस्तीफा उस वीडियो के बाद सामने आया है, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, पूर्व विधायक की कथित पत्नी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कई सवाल उठाए गए हैं। वीडियो में वीआईपी, कॉल रिकॉर्डिंग और कुछ राजनीतिक चेहरों को लेकर चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। इन आरोपों के सामने आने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और विपक्ष ने भी भाजपा पर हमले शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इसी वीडियो में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के रिसॉर्ट को गिराने के लिए जेसीबी भेजने में आरती गौड़ की भूमिका थी। इसके अलावा भी उन पर कई अन्य आरोप लगाए गए हैं।

इन आरोपों के बाद आरती गौड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें साजिश के तहत इस मामले में फंसाया जा रहा है और जब तक पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती, तब तक वह पार्टी से अलग रहना उचित समझती हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दिवंगत चालक शेखर उप्रेती के परिजनों को दी 50 हजार की सहायता

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार का कहना है कि उन्हें अभी तक आरती गौड़ के इस्तीफे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि कोई इस्तीफा पार्टी के पास आता है, तो उस पर नियमानुसार विचार किया जाएगा। उन्होंने पार्टी के नेताओं पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत थीं। यह रिसॉर्ट भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्या का बताया जाता है। घटना के कुछ ही घंटों बाद रिसॉर्ट को जेसीबी से गिरा दिया गया था, जिसको लेकर उस समय भी सबूत मिटाने के आरोप लगे थे। अब एक बार फिर इस्तीफे और नए आरोपों के साथ यह मामला चर्चा के केंद्र में आ गया है।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440