समाचार सच, हल्द्वानी। सीवर लाईन बिछाने को लेकर की जा रही खुदाई के चलते टूटी सड़कों को जल्द से जल्द निर्माण कराने को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा। शहरी विकास मंत्री द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की निर्देश दिए।


राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइन नंबर 17 से इन्द्रानगर बरसाती तक बनभूलपुरा की मेन बड़ी रोड के निर्माण व सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गलियों के निर्माण की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मेहबूब अली के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने एक ज्ञापन शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइन नंबर 17 से इन्द्रानगर बरसाती तक सड़क बुरी तरह टूट-फूट गई है। जिसके चलते सड़क में बरसात का गंदा पानी जमा हो रहा है। साथ ही गड्ढ़ों के चलते आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। इनसे दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। इसके अलावा सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई गलियों का निर्माण भी नहीं किया गया है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से सड़कों के जल्द निर्माण की मांग की गई है। इस मामले में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को जल्द सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440