निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दिया जीत का मंत्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया। उन्होंने लोकसभा और केदारनाथ उपचुनाव में मिली शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की और जीत के इस सिलसिले को निकाय चुनावों में भी जारी रखने का आह्वान किया।

बैठक में तैयारियों की समीक्षा
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में बीएल संतोष ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और प्रदेश टोली के साथ चर्चा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से पूर्ण समर्पण, सामंजस्य और मेहनत के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने की अपील की। संतोष ने कहा, भाजपा का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता को सुशासन देना है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

केदारनाथ उपचुनाव से मिली प्रेरणा
बीएल संतोष ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव की जीत ने संगठन और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है। अब निकाय चुनावों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में रिकॉर्ड जीत हासिल करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा को विपक्ष नहीं, बल्कि अपने पिछले प्रदर्शन को चुनौती मानकर काम करना है।

नेताओं का संबोधन
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम पुष्कर सिंह धामी की सक्रियता से पार्टी को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, ष्हमारा नेतृत्व जनता की हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहता है, और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की और कहा कि निकाय चुनावों में भी हमें विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह मजबूत रणनीति बनानी होगी। मतदाता सूचियों का निरीक्षण और सही प्रबंधन सुनिश्चित करने की भी अपील की गई।

रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा
बैठक में मतदाता सूची, बूथ मैनेजमेंट, प्रचार और चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी ने जिला और निगम चुनाव प्रभारियों को तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख नेता शामिल
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440